झड़वासा में कावड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

बानदनवाडा 27 जुलाई केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) झड़वासा कस्बे में रविवार को पुष्कर से झड़वासा आये 150 कावड़ियों का कस्बे के प्रशासक भंवर सिंह गौड़ के नेतृत्व में प्रबुद्धजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों द्वारा डीजे के साथ नाच गाकर धूम धाम से माला पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर कस्बे कैलाश मेघवंशी, ओमप्रकाश, संतोष पारीक, मांगीलाल जाट,शिवराज जाट, ग्यारसी लाल खारोल, देवा खटाणा, गौ सेवक महावीर भड़क रामकरण मेघवंशी, कालू भड़क, दिनेश वैष्णव सहित कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
