1 August 2025

ग्राम पंचायत भांडावास में आयोजित हुआ सावर ब्लॉक स्तरीय पोधा रोपण कार्यक्रम

0
Screenshot_2025-07-27-18-53-47-31_7352322957d4404136654ef4adb64504

सावर 27 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम भांडावास मुख्यालय पर रविवार को सावर ब्लॉक स्तरीय पोधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम सधन वृक्षारोपण किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भांडावास मुख्यालय पर रविवार को सावर ब्लॉक स्तरीय पोधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| सावर विकास अधिकारी चिंरजी लाल वर्मा एवं तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव ने बताया कि 20 ग्राम पंचायतों में प्रति पंचायत 1000 हजार पोधा रोपण किया गया है|

खेल मेदान परिसर में को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरयालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम सधन वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए खेल मेदान पर 1000 पोधो का रोपण किया गया है|

इस अवसर पर सावर विकास अधिकारी चिंरजी लाल वर्मा के एव स्थानीय नागरिकों ने मिलकर नीम करंज बड गुलमोहर क्षेत्र अमलतास जैसे छायादार ओर ओषधिय पोधै लगाए।कार्यक्रम का नेतृत्व सावर उप खण्ड अधिकारी डां आस्था शर्मा ने किया,उनके साथ समस्त अन्य स्टॉप एवं भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे है|सावर पंचायत समिति विकास चिरजी लाल वर्मा ने बताया कि द्वारा केवल पोधै लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखरेख की पुरी योजना भी तैयारी की गई है ताकि सभी पोधै सुरक्षित रूप से बडे हो सके ओर आने वाले समय में हरियाली का संदेश दे|

परिसर में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल रहा ओर पर्यावरण के प्रति स्टॉप में जागरुकता भी देखी गई है|सावर उप खण्ड अधिकारी डां आस्था शर्मा विकास अधिकारी चिरजी लाल वर्मा सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव सरपंच सुरजकरण मीणा ग्राम विकास अधिकारी देवी सिह राठौड़ कनिष्ठ सहायक दवेन्द वर्मा वार्ड पंच ग्राम वासी मोजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page