कॉमन क्रेट (साइलेंट किलर)नाग नागिन का जोड़े का रेस्क्यू

बिजयनगर 27 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह )भारत के प्रमुख विशैले सर्पो में से एक बिजयनगर में पहली बार कोमन क्रेट (साइलेंट किलर) नाग नागिन का जोड़ा रामदेव जी कटारिया सुभाष कॉलोनी तहसील के पीछे 27 मिल के पास गोदाम में पानी के टेक में सर्प होने की जानकारी सर्प मित्र, पुलिस मित्र, वन मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी को एक काले सर्प की सूचना मिलने पर वहां पहुंचकर देखा तो जोड़े के साथ पानी में व सर्प के उपर मेंढक अपनी जान को बचाने के प्रयास में बेठा दिखाई ।
कटारिया जी ने बताया सर्प तीन दिनो से वही थे। जिससे जान को खतरा बना हुआ था दोनों सर्प को बीना नुकसान पहुंचाए भाटी जी ने सहज भाव से रेस्क्यू किया व सभी वार्डवासियों को इंडिया मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया व सर्प शिक्षा अभियान सर्प दंश मृत्यु वीहिन भारत के बैनर तले सम्बंधित बचाव, उपचार व सुरक्षा की जानकारी दी। अन्य जगहों से भी सर्पो का रेस्क्यू कर परिजनों को भयमुक्त व सर्प ज्ञान से जागरूक किया।

02 राजेंद्र जी लोड़ा वार्ड नंबर दस के भंवर बाड़ी गोपाल एग्रो की पुरानी वाली दुकान में चार फीट लंबा चेकर्ड किल्डबैक सर्प का रेस्क्यू 03 चरण सिंह चौधरी ग्राम से पांच फीट लंबा ब्लैक कोबरा सर्प का रेस्क्यू 04 वार्ड नं आठ चांदा बाईं धोबी पटेल कालोनी के मकान में स्पेक्टिकल कोबरा सर्प का रेस्क्यू किया व सर्प जीव प्राणी व मानव प्राणी दोनों को सुरक्षित किया।