कावड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति का प्रतीक है,मेला कमेटी अध्यक्ष जयमल रैलाणी शिव भक्तों के साथ पहुंचे पुष्कर कावड़ लेने

बांदनवाड़ा 27 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश ) बांदनवाड़ा ग्राम के सत्यनारायण भगवान मेला कमेटी अध्यक्ष जयमल रैलाणी अपनी पत्नी व ग्राम के भक्त जनों के साथ कावड़ लेने पुष्कर पहुंचे। मेला कमेटी अध्यक्ष के कार्यकाल की यह दूसरी यात्रा है।आज शनिवार दोपहर 2 बजे सभी भक्तजन भगवान सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में पहुंचे जहां मंदिर पुजारी पंडित सियाराम जी ने सभी भक्तगणों को माला पहनकर तिलक मौली बांधकर ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों को साथ लेकर कावड़ियों को विदा किया ।
मंदिर परिसर में सभी कावडीयो ने एक साथ शिव भोले शंकर के जयकारे लगाकर यात्रा को प्रारंभ किया। बांदनवाड़ा ग्राम के वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि सावन माह के इस पवित्र महीने में पुष्कर सरोवर का पवित्र जल लाकर ग्राम के शिव मंदिर में सहस्त्र धारा करवाने से काफी लाभ एवं पुण्य मिलता है। मेला अध्यक्ष रैलाणी ने बताया कि इस यात्रा में पहले से ज्यादा भक्तगण जुड़े हैं तकरीबन 101 भक्तों का यह रेला है जिसमें कम से कम 50 से ज्यादा महिलाएं व कुछ बच्चिंया भी शामिल है। बाकी सब नौजवान साथी है। मंदिर कमेटी अध्यक्ष रेलाणी ने बताया है कि कावड़ यात्रा का आयोजन भगवान शिव की भक्ति और श्रद्धा को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है और व्याख्याता पंकज शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा का आयोजन की सफलता के लिए जयमल रैलाणी और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत की उन्होंने बताया की कावड़ यात्रा का आयोजन भगवान शिव की कृपा से ही संभव होता है।
इस मौके पर विनोद कुमार वर्मा वरिष्ठ अध्यापक रामस्वरूप चौधरी वरिष्ठ अध्यापक लककी शर्मा राहुल शर्मा छोटू शर्मा तिलकेश नाम व्याख्याता पंकज कुमार शर्मा सीमा शर्मा मैना रेलाणी आदि भक्तजन इस यात्रा में मौजूद रहे।