सरवाड़ : मानपुरा की ढाणी मे बारीश से लोगो के घरो मे घुसा पानी

सरवाड़ 26 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/पंकज बाफना)शनिवार को हुई तेज बारीश से पानी घरो तक पहुंच गया। आम रास्ते पर दो -दो फिट पानी भर गया जिससे ग्रामीणो की आवाजाही अवरुद्ध हो गई। ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत, शिवराज, सत्यनारायण, बाबूलाल भील आदि ने बताया कि उक्त समस्या समाधान के लिए ग्राम पंचायत हिंगोनियां की तरफ से प्रस्ताव लिया जा चुका है मगर जिला परिषद अजमेर द्वारा वितीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी नही होने के कारण यह समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणो का कहना है कि रात के अंधेरे मे इस जमा पानी से निकलना खतरे से खाली नही है। वाहन एवं ग्रामीण फिसल कर गिर जाते है। ग्रामीणो ने जिला परिषद अजमेर से अनुरोध किया कि जल्द इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक स्वीकृति जारी करवाये अन्यथा ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेगें।