श्री भाग्योदयेश्वर महादेव के सहस्त्रधारा का आयोजन 3 अगस्त को

- कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन
- श्री भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में होगा भव्य आयोजन
केकड़ी 26 जुलाई 26 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) श्री भाग्योदयेश्वर महादेव के सहस्त्रधारा 3 जुलाई को ,कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन केकड़ी श्रावण मास की आध्यात्मिक छटा के बीच शहर के अजमेर रोड़ भाग्योदय नगर स्थित श्री भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में सहस्त्रधारा भव्य आयोजन किया जा रहा है।
पोस्टर का हुआ विमोचन
मंदिर समिति अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के पवित्र महा में भगवान भाग्योदयेश्वर महादेव के सहस्त्रधारा से जलाभिषेक किया जाएगा, समिति के कोषाध्यक्ष रामराज जांगिड़ के द्वारा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया पोस्टर विमोचन के द्वारा मंदिर परिसर में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं एवं बच्चों की उपस्थिति रही ।
पं.रामचरण शास्त्री का रहेगा सान्निध्य
यह आयोजन आगामी 3 अगस्त 2025 रविवार को भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न होगा।मंदिर समिति के सचिव रामधन प्रजापत ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में केकड़ी के प्रख्यात पंडिताचार्य रामचरण शास्त्री का आध्यात्मिक सान्निध्य रहेगा, जो वेद मंत्रों एवं शिव स्तुति के माध्यम से वातावरण को शिवमय बनाएंगे। इस पावन अवसर पर मंदिर समिति के सभी सदस्यों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है। आयोजन का उद्देश्य श्रावण मास में शिवभक्ति की भावना को विस्तार देना और समाज को आध्यात्मिक रूप से जोड़ना है।

विधि विधान से होगा भव्य आयोजन
मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि सहस्त्रधारा कार्यक्रम 11 दाम्पत्य जोड़ो के द्वारा विधि विधान पूरक भगवान भोले नाथ पूजन अर्चना के साथ प्रातः 9:15 बजे प्रारम्भ होगा एवं जलाभिषेक सहस्त्रधारा दोपहर 12:15 बजे से प्रारम्भ कीजिएगा तत्पश्चात भगवान भाग्योदयेश्वर महादेव को रंगबिरंगे सुगंधित पुष्पों से शृंगार से सजाया जाएगा । आरती का सायं 4:15 बजे का रखा गया है ।यह आयोजन समर्पण, सेवा और श्रद्धा का अद्भुत संगम होगा, जिसमें सभी शिवभक्त श्रद्धा भाव से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।