लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक एवं लियो क्लब बिजयनगर क्लासिक यूथ द्वारा रक्तदान शिविर किया आयोजित

बिजयनगर 26 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)/लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक एवं लियो क्लब बिजयनगर क्लासिक यूथ द्वारा स्वर्गीय श्रीमान विनोद कुमार जी जैन की 12 वी पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 103 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ शिविर में अरिहंत ब्लड बैंक भीलवाड़ा ने अपनी सेवाएं दी।

शिविर का शुभारंभ भामाशाह श्रीमान बालमुकुंद जी कोगटा ,जॉन् चेयरमैन राजकुमार जी बिंदल, वैभव जी मुनोत, रोहित भंडारी के द्वारा किया गया सजोड़े रक्तदान में सतीश जी – सुमित्रा जी लुणावत, मोनू जी – सविता जी लुणावत ने रक्तदान किया। वही प्रकाश जोगड- प्रीयल जोगड़ (पिता पुत्री) ने तथा विश्वजीत और नेहा जी ( भाई बहन ) ने भी रक्तदान कर सभी का हौंसला बढ़ाया। कुल 11 मातृशक्ति ने रक्तदान किया. वहीं जे.एम.डी ग्रुप के 13 सदस्यों ने एक साथ रक्तदान किया।
लायंस क्लब क्लासिक के अध्यक्ष शेखर सांड, सचिव सौरव नागोरी, शिविर संयोजक नरेंद्र पीपाड़ा,उपाध्यक्ष रोहित बुरड़,निहालचंद मुनोत, राजेंद्र लोढ़ा,राकेश राकां,आशीष सांड,मुकेश जैन,संजय महावर, प्रमोद पाटोदी,अखिल कोटेचा, त्रिलोक मूंदड़ा, कमलेश पाटनी,प्रकाश जोगड़,अंशुल गोधा,शोभित तातेड,प्रदीप छाजेड़,मनोज भंसाली, अरिहंत लोढ़ा ,मानव बोरदिया, आशीष पाटोदी, पंकज पीपाड़ा, विकास जैन, केशव नागौरी, अर्पित मित्तल, गौतम महावर, नितिन रुनिवाल,संयम काशलीवाल, लियो अध्यक्ष शुभम चोपड़ा, सचिव अक्षय जैन लियो सिद्धार्थ बघेरवाल,लियो अनिकेत सांड ,सहित अनेक लॉयन व लियो क्लासिक सदस्यों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।