फ्रेंड्स महिला क्लब कोटा- बारां द्वारा आयोजित हुआ सम्मान समारोह

बिजयनगर 26 जुलाई केकड़ी पत्रिका /तरन दीप सिंह) फ्रेंड्स महिला क्लब कोटा बारां द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में राजस्थान हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश झारखंड महाराष्ट्र पंजाब उत्तराखंड छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के देश भर से आई हुई विभिन्न क्षेत्रों मैं उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को जिसमें की पुरुष और महिलाएं दोनों ही शामिल थे ईन सभी को अपने-अपने क्षेत्रों मैं किए गए उनके विशिष्ट कार्यों के लिए व अनवरत सेवा कार्यों और समाज सेवा में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु इन सभी को सम्मानित किया गया।
देशभर से सम्मानित होने वालों में ब्यावर निवासी निवासी पूर्व पार्षद समाजसेवी मनीष व्यास को इस सम्मान समारोह में उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए किए गए व रक्तदान के लिए उन्हें मेडल,प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दे करके अंतरराष्ट्रीय गौरव अभिमान पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष-अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन मथुरा उत्तर प्रदेश और अजय मेहरा जिला उपाध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ कोटा, फ्रेंड्स महिला क्लब कि अध्यक्ष सपना गोयल इन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजवलित करके की।