पूर्व विधायक टांक ने किया अराई क्षेत्र का दौरा

अराई 26 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) पूर्व विधायक सुरेश टांक ने शुक्रवार को किशनगढ विधानसभा क्षेत्र के चौसला, कटसुरा ,अराई ,छोटा लांबा,आकोड़िया, गोठियाना, डीगारिया, बरोल, सोयला, बोराडा ,मंडावरिया,भामोलाव, सहित एवं इसके आसपास के क्षेत्रो का दौरा कर ग्रामवासियो से रूबरू होकर ग्रामीणो के अभाव अभियोग को सुना।
पिछले दिनो जिन्होंने अपनो को खोया उन परिवारो के बीच पहुंचकर परिवारजनो को आत्मिक सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।इस दौरान टांक ने कहा कि वे जनता जनार्दन की सेवा के लिए सदैव तत्पर है और रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के दौरो के दौरान टांक ने ग्रामवासियो से जनहित से जुड़े अनेक विषयो पर चर्चा की।इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधिगण तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।