पीसांगन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

पीसांगन 26 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/पंकज बाफना)पीसांगन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक को तहसीलदार भागीरथ चौधरी,विकास अधिकारी सोहनलाल डारा व थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने संबोधित किया। इस दौरान अधिकारियों ने उपखंड मुख्यालय समेत देहात में अनवरत हो रही अतिवृष्टि के मध्यनजर वर्षा जनित हादसों की रोकथाम पर चर्चा करते हुए। जर्जर भवनों की सूचना समय पर देने की बात कहते हुए। जर्जर भवनों व जलभराव वाले क्षेत्रों से आमजन को दूर रहने की अपील भी की।
बैठक में अधिकारियों ने कहा की अतिवृष्टि के कारण उपखंड क्षेत्र में कही पर भी आपात स्थिति उत्पन्न होती हैं तो चौबीसों घंटे आप तत्काल सूचना दे। ताकि समय रहते प्रशासन आपदा पीड़ितों तक पहुंच कर समुचित आपदा प्रबंधन कर सहायता प्रदान कर सके। बैठक में पूर्व प्रधान उर्मिला कुमावत,उदाराम मुंदनिया,शुभम वैष्णव,राजकुमार सोनी,सगीर अहमद,बनवारीलाल कुमावत,श्यामलाल देतवाल,नियाज खान,अंकित,पेमाराम फामड़ा,रतनलाल गुर्जर,मुकेश जांगिड़ समेत समिति सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।