धानेश्वर में माहेश्वरी समाज, भवन के साथ शिव मंदिर का निर्माण कराएगा,

- समाज बंधुओ ने बैठक में 25 कमरे बनाने की घोषणा ।
सावर 26 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) तीर्थ नगरी धानेश्वर में हरियाली अमावस्या पर माहेश्वरी समाज फुलिया कला के अध्यक्ष ताराचंद हेडा की अध्यक्षता में अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज आम चोकला धानेश्वर की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान तीर्थ नगरी धानेश्वर में माहेश्वरी समाज के भवन निर्माण व भगवान भोलेनाथ के मंदिर निर्माण को लेकर समाज बंधुओ के बीच चर्चा की गई।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने अपने स्तर पर एक-एक कमरा बनवाने की घोषणा की।वही मंदिर निर्माण में समाज के बंधुओ ने अलग-अलग राशि देकर मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष ताराचंद हेडा ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने, समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने का मौका देने व समाज हित में लोगों का अग्रसर रहना सबसे बड़ा कार्य है।
अजमेर जिला माहेश्वरी सभा के निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस एन न्याती ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रत्येक समाज बंधुओ का दायित्व है तथा लड़कियों की शादी कम से कम 21 वर्ष की उम्र में की जाने का आव्हान किया। माहेश्वरी सेवा सदन फुलिया कला के मंत्री प्रकाश तोषनीवाल ने भी विचार व्यक्त किए। धानेश्वर में भवन निर्माण के लिए 25 कमरे बनाने के लिए समाज बंधुओ ने घोषणा की, साथ ही भगवान भोलेनाथ का मंदिर निर्माण के लिए भी समाज के भामाशाहों ने सहयोग देने में आगे आए।
इस दौरान हरियाली अमावस्या पर तीर्थ नगरी धानेश्वर में माहेश्वरी समाज के विभिन्न गांव की सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान भामाशाह .श्री निवास जाजू मेरुहकलां, दिलीप कुमार जाजू, अध्यक्ष महेश्वरी पंचायत बोर्ड ब्यावर,छीतरमल, सत्यनारायण धर्मीचंद न्याती खवास,रामप्रसाद जी डागा सांपला,राजेंद्र न्याती खवास, ताराचंद, महावीर प्रसाद, रामप्रसाद हेड़ा फुलिया कलां, बालकिशन, अंकित नौलखा फुलिया कलां,राजेंद्र कुमार, केदारमल आगीवाल धनोप, सत्यनारायण, कमलेश, सुभाष लढा फुलिया कलां,.रमेश चंद, श्याम लाल नुवाल भीमडावास, सत्यनारायण काबरा भीमडावास, भागचंद, सुरेश पोरवाल फुलिया कलां, रामप्रकाश दाखेड़ा फुलिया कलां,नवीन चंद नौलखा फुलिया कलां, हेड़ा परिवार रामपुरा, सत्यनारायण, भागचंद आगीवाल फुलिया कलां, रामजस सोमानी फुलिया कलां, रामबल्लभ दाखेड़ा फुलिया कलां, शिवरतन पोरवाल फुलिया कलां, राधेश्याम लढा तहनाल, सोमानी परिवार रामपुरा, दीनदयाल मारु शाहपुरा,रतनलाल सोमानी फुलिया कलां,कृष्ण गोपाल पटवारी ढ़िकोला,बाल्दी परिवार खामोर, ने एक एक कमरा बनाने की घोषणा की।
भगवान महेश के मंदिर निर्माण हेतु कैलाश नौलखा फुलियाकला, मोहनलाल तोषनीवाल फुलियाकला,कैलाश चंद राजेंद्र कुमार जागेटिया कादेड़ा, कैलाश चंद्र सोमानी फुलियाकला, कैलाश चंद राज कुमरा अजमेरा कनेचनकला, रामप्रसाद सोमानी तस्वारिया, रूपचंद पोरवाल फुलियाकला, गिरधारी लाल नौलखा फुलियाकला, दीनदयाल मारू शाहपुरा, मुकेश चंद कालिया कनेचनकला, हेडा परिवार फुलियाकला की 7 पुत्रियां, महावीर लड्डा रामपुरा, धर्मीचंद किशन गोपाल मालू धनोप, माहेश्वरी महिला मंडल फुलियाकला ने मंदिर निर्माण में सहयोग राशि प्रदान की।भीलवाड़ा माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारू, बजरंग प्रसाद मजेजी, ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान 21 गावो के 300 महिला पुरुष उपस्थित थे।