गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने के लिए भगवान शिव से कृपा करवाने के लिए केदारनाथ तक पैदल यात्रा

गंगापुर 26 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/बंशी माली) रायपुर तहसील के मोढी पालरा निवासी बद्री लाल गुर्जर ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने के लिए भगवान शिव से कृपा करवाने के लिए खुद के गांव से केदारनाथ (UK) 30 दिन तक लगातार पैदल यात्रा लगभग 1100km की । और भोले नाथ से प्रार्थना की भारत सरकार जल्द से जल्द गौ माता को राष्ट्रीय पशु दर्ज देकर उसकी समुचित रक्षा करे। ताकि भारतीय सस्मृति के अभिन्न अंग को संरक्षित कर सके।