1 August 2025
IMG-20250726-WA0020

गंगापुर 26 जुलाई(केकड़ी पत्रिका/बंशी माली गोवलिया) आलोक विद्या मंदिर, गंगापुर में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य संगोष्ठी और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति का जज्बा प्रदर्शित किया।संस्था के निदेशक दिनेश लक्षकार ने विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध के ऐतिहासिक महत्व और भारतीय सेना के वीर जवानों की शौर्यगाथा के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने बताया कि 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने दुर्गम परिस्थितियों में अदम्य साहस और बलिदान के साथ देश की रक्षा की, जो हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। संस्था की प्रधान रेखा लक्षकार ने अपने संबोधन में कहा, “कारगिल विजय दिवस हमें हमारे वीर सैनिकों की कुर्बानी और देशभक्ति की भावना को याद दिलाता है। यह आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता और देश के प्रति समर्पण की भावना को प्रबल करने के लिए आयोजित किया गया।”

उपप्रधानाचार्य रमेश शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और देशप्रेम की भावना को जागृत करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने जीवन में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश की सेवा करें।देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने “ऐ मेरे वतन के लोगों”, “वंदे मातरम” और “मेरा रंग दे बसन्ती चोला ” जैसे गीतों पर जोरदार प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सीमा कवर, कृष्णा माली प्रदीप माली ,अनिल गर्ग, बनवीर माली, कुसुमलता शर्मा ,सोनाली माली, कोमल सोनी ,चंचल माली ,कंचन नायक सहित अभिभावक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page