1 August 2025

शिव महापुराण कथा में शिवमय हुई रामस्नेही वाटिका,संत रामशरण महाराज के ओजस्वी प्रवचनों से भावविभोर हुए श्रद्धालु

0
IMG-20250725-WA0041

केकड़ी,25 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) शहर के सूरजपोल गेट स्थित रामस्नेही वाटिका की पावन भूमि इन दिनों दिव्यता और भक्ति से सराबोर है, जहाँ रामस्नेही वाटिका में चल रही श्री शिव महापुराण कथा का वातावरण श्रद्धा, आस्था और अध्यात्म से गूंज रहा है। कथा के शुभारंभ से ही भक्तों का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा और कथा स्थल पर शिव भक्ति की सरिता प्रवाहित होने लगी।

चातुर्मास सत्संग समिति के कोषाध्यक्ष तुलसीराम विजय ने जानकारी दी कि श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन रामद्वारा सत्संग समिति एवं रामद्वारा चातुर्मास सत्संग समिति, केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिदिन रात्रि 8:00 से 10:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का समर्पित संचालन व व्यवस्थापन समिति के पदाधिकारियों एवं भक्तों द्वारा श्रद्धाभाव से किया जा रहा है।यह आयोजन 3 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसमें नगरवासियों एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हो रहे हैं।कथा व्यास पीठ पर विराजमान रामस्नेही संत रामशरण महाराज की अमृतवाणी कथा के प्रथम दिन अपनी मधुर एवं ओजस्वी शैली में भगवान शिव की महिमा का वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि शिव महापुराण केवल ग्रंथ नहीं, यह मोक्ष की ओर ले जाने वाला सेतु है, जो कलियुग के पथभ्रष्ट मानव को उद्धार का मार्ग दिखाता है।” संत श्री ने स्पष्ट किया कि यह ग्रंथ केवल धर्मकथाओं का संग्रह नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक संघर्ष का समाधान है। इसमें निहित ज्ञान व्यक्ति को आत्मबोध, सद्कर्म और शिव भक्ति के मार्ग पर अग्रसर करता है।संत रामशरण महाराज ने अपने प्रवचन में शिव महापुराण के अद्भुत रहस्यों का गूढ़ अर्थ बताते हुए कहा कि यह ग्रंथ भगवान शिव की अनंत करुणा और वैराग्य की शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है।कथाओं में छिपे संदेश हमें सद्भाव, संयम और सेवा भाव से युक्त जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। आध्यात्मिक जागरण का माध्यम बनकर यह ग्रंथ जीवन के अंधकार को दूर करने वाला प्रकाश है।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस अमूल्य अवसर का लाभ उठाकर श्रवण, मनन और आत्मचिंतन करें, जिससे आत्मा शुद्ध होकर शिव तत्व को प्राप्त कर सके।रामद्वारा चातुर्मास सत्संग समिति द्वारा समस्त भक्तगणों, नगरवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे संपूर्ण कथा अवधि तक अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण करें और भगवान शिव की कृपा एवं पुण्य लाभ प्राप्त करें। समिति के मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम की मुख्य जानकारी देते हुए बताया कि शिव महापुराण कथा रामस्नेही वाटिका, सूरजपोल गेट, पुरानी केकड़ी में प्रतिदिन, रात्रि 8 बजे से 10.30 तक 3 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। कथा में अपार संख्या में शिवभक्तों श्रद्धालुओं ने शिव कथा श्रवण कर धर्म लाभ लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page