वित्तीय समावेशन योजनाओं के संबंधित अभियान के शिविर होंगे आयोजित

- वित्तीय समावेशन से संबंधित योजनाओं से संबंधित अभियान आगामी 30 सितम्बर तक संचालित होंगे।
सावर 25 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) वित्तीय समावेशन से संबंधित योजनाओं से संबंधित अभियान आगामी 30 सितम्बर तक संचालित होंगे। इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर जन-धन खातों, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभांवित किया जाएगा।
सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिंरजी लाल वर्मा ने बताया कि शिविरों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के पुराने खातों की केवाईसी करने के साथ ही नए जन-धन खाते हाल ही में व्यस्क हुए व्यक्तियों के खोले जाएंगे। बैंक आफ बडौदा सावर राजस्थान ग्रामीण बैंक मेहरूकला स्टेट बैंक आफ इंडिया सावर स्टेट बैंक आफ इंडिया कादेडा बैक के सभी बैंकों के कर्मचारी लोग शिविर में मौजूद रहेेंगे
28 जुलाई को ग्राम पंचायत भाडावास, एस बी आई बैक कादेडा, 1 अगस्त को ग्राम पंचायत चितिवास मुख्यालय पर बैंक आंफ बडौदा शाखा सावर 7 अगस्त को ग्राम पंचायत धून्धरी मुख्यालय पर स्टेट बैंक आफ इंडिया सावर 13 अगस्त ग्राम पंचायत घटियाली मुख्यालय पर बैंक आफ बडौदा सावर 20 अगस्त को ग्राम पंचायत गिरवरपुरा मुख्यालय पर बैंक आफ बडौदा सावर 26 अगस्त को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर राजस्थान ग्रामीण बैंक मेहरूकला 1 सितम्बर को ग्राम पंचायत गुलगांव मुख्यालय पर राजस्थान ग्रामीण बैंक मेहरूकला 5 सितम्बर को ग्राम पंचायत कालेडा कंवर जी मुख्यालय पर स्टेट बैंक आफ इंडिया सावर 11 सितम्बर को ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर बैंक आफ बडौदा सावर 11 सितम्बर को ग्राम पंचायत टांकावास मुख्यालय पर स्टेट बैंक आफ इंडिया सावर 17 सितम्बर को ग्राम पंचायत मेहरूकला मुख्यालय पर राजस्थान ग्रामीण बैंक मेहरूकला 19 सितम्बर को ग्राम पंचायत सदारा मुख्यालय पर राजस्थान ग्रामीण बैंक मेहरूकला 24 सितम्बर को ग्राम पंचायत नया गाँव मीणा का स्टेट बैंक आफ कादेडा 26 सितम्बर को ग्राम पंचायत सदारी मुख्यालय पर राजस्थान ग्रामीण बैंक मेहरूकला शिविर आयोजित होंगे।