मालपुरा तिराहे पर पलटा ट्रेलर, बड़ा हादसा टला

अराई 25 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ संजीव पाराशर)मालपुरा तिराहे पर शुक्रवार तडक़े बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कंटेनर लेकर जा रहा एक ट्रेलर अचानक तीखे मोड़ पर पलट गया। हादसा करीब सुबह 3.30 बजे का बताया जा रहा है, जब ट्रेलर मालपुरा रोड़ पम्प हाउस की तरफ से तहसील की ओर जा रहा था। ट्रेलर पर लदा कंटेनर आनासागर तालाब में जा गिरा। गनीमत रही की कंटेनर बिजली के लोहे के पोल से टकराने से बच गया। यदि कंटेनर पोल से टकरा जाता तो करंट फैलने से बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सडक़ पर बेरीकेड लगाकर यातायात को सुचारू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार तडक़े एक ट्रेलर मालपुरा रोड़ से तहसील की ओर जा रहा था। जहां मालपुरा तिराहा पर तीखा मोड़ पर ट्रेलर का संतुलन बिगडऩे से टे्रलर पलट गया। ट्रेलर पर लदा कंटेनर सडक़ किनारे तालाब में जा गिरा। बताया जा रहा है कि चालक व खलासी ज्यादा चोटिल नहीं हुए।बिजली के पोल से बचा कंटेनर -जहां ट्रेलर पलटा वहां बिजली के लोहे के चार-पांच पोल लगे हुए है। ट्रेलर के पलटने पर लदा कंटेनर नीचे जा गिरा, मगर लोहे के पोल से करीब एक फीट दूर जाकर रूक गया। अगर कंटेनर पोल से टकरा जाता तो करंट फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जिससे आसपास के इलाके में बड़ा हादसा होने की संभावना थी।इसी जगह तीसरा दुर्घटना -किशनगढ़ से मालपुरा तक पीपीपी मोड पर सडक़ का निमार्ण चल रहा है।

सडक़ का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों ने मालपुरा तिराहा बनाते समय सडक़ की डिजाइन और सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। तीखे मोड़ व सडक़ की कम चौड़ाई के कारण भारी वाहन अक्सर संतुलन खो देते है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी स्थान पर ट्रेलर पलटने की यह दूसरी घटना है। वहीं इसी तिराहे पर एक कार कुछ महीनों पहले दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है।
स्पीड़ ब्रेकर व चौड़ी सडक़ की जरूरत -भामोलाव निवासी ओमप्रकाश बागड़ी सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से तिराहे की स्थिती को सुधारने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि इस तिराहे पर सडक़ के तीनों तरफ स्पीड़ ब्रेकर बनाया जाए, ताकि वाहन चालक रफ्तार को नियंत्रित कर सके। साथ ही, तिराहे की चौड़ाई बढ़ाकर सडक़ को चौड़ा किया जाए, ताकि भारी वाहन आसानी से गुजर सके। ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।