आसींद-हुरड़ा विधानसभा क्षेत्र में जर्जर स्कूली भवनों के बारे में विधायक सांखला ने शिक्षा विभाग से मांगी रिपोर्ट

आसींद 25 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह) आसींद-हुरड़ा विधानसभा क्षेत्र में राजकीय विद्यालयों के जर्जर भवनों और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर विधायक जब्बर सिंह सांखला ने गंभीरता दिखाई है। उन्होंने शिक्षा विभाग से इन विद्यालयों की यथास्थिति रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह तंवर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विधायक सांखला ने क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। तंवर ने बताया कि आसींद-हुरड़ा विधानसभा क्षेत्र में कई राजकीय विद्यालय ऐसे हैं जिनके भवन जर्जर अवस्था में हैं, जिससे विद्यार्थियों और स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अतिरिक्त, कई विद्यालयों में पर्याप्त भूमि का अभाव है और शौचालयों जैसी आवश्यक सुविधाओं की भी कमी है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, विधायक जब्बर सिंह सांखला ने आसींद, हुरड़ा और बदनोर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को संबंधित विद्यालयों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। इस रिपोर्ट में विद्यालयों की वर्तमान स्थिति,जर्जर भवनों की संख्या, आवश्यक भूमि की उपलब्धता और शौचालय संबंधी आवश्यकताओं का विस्तृत विवरण शामिल होगा।
विधायक सांखला का यह कदम दर्शाता है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और छात्रों के लिए सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाने की उम्मीद है।
