1 August 2025

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्यावर की अध्यक्षता में उप जिला चिकित्सालय बिजयनगर में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक का हुआ आयोजन

0
IMG-20250725-WA0039

बिजयनगर 25 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह)अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्यावर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में राजकीय उप जिला चिकित्सालय बिजयनगर में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में माननीय विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत,उपनिदेशक जोन अजमेर डॉ. योगेंद्र फुलवारी, सीएमएचओ -ब्यावर डॉ. संजय गहलोत भी उपस्थित रहे । बैठक में MRS के सचिव पीएमओ डॉ.अरविन्द उदय ने बैठक का एजेंडा सबके समक्ष रखा, जिस पर विभिन्न मुद्दों पर कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिए एवं इमरजेन्सी परिस्थिति हेतु इनवर्टर, फोगर मशीन, लैप्रोस्कोप,फ्लाई ट्रैपर आदि खरीदने हेतु सहमति दी गई।

10 लाख रुपए विधायक मद से दिये जाने की घोषणा की

बैठक में विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत ने चिकित्सालय में स्थित दो गार्डन में पक्का फर्श/ब्लॉक लगवाने तथा ऊपर टीन शेड लगवाने हेतु 10 लाख रुपए विधायक मद से दिये जाने की घोषणा की। चिकित्सालय के विकास में सभी संगठनों एवं जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सालय विकास समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया।बैठक में अध्यक्ष महोदय की अनुमति से श्री ज्ञानचंद सिंघवी एवं श्री पवन बोरदिया को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया ।

विकास कार्यों पर हुई चर्चा

ठक में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मोहनलाल जीनगर, लेखाधिकारी श्री लालचंद मेवाड़ा, स्टोर प्रभारी श्री जयप्रकाश हावा , लैब टैक्नीशियन श्री मोइनुल हक, कनिष्ठ सहायक श्री मोहित उपाध्याय आदि भी उपस्थित रहे। बैठक में चिकित्सालय में विभिन्न विकास कार्य करने हेतु अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की गई। अंत में सचिव डॉ अरविन्द उदय द्वारा सभी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page