हरियालो राजस्थान अभियान के तहत माहेश्वरी इंटरनेशलन स्कूल किशनगढ़ के बच्चो ने पौधारोपण कर जगाई पर्यावरण की अलख ।

किशनगढ़/अराई 24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ संजीव पाराशर) अराई इनिशिएटिव फॉर मॉरल ऐंड कल्चरल ट्रेनिंग फाउंडेशन ,इकाई किशनगढ़ के सचिव मुकेश काकड़ा ने बताया कि स्थानीय माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, किशनगढ़ में हरियाली अमावस्या पर हरित दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई.एम.सी.टी.एफ. इकाई किशनगढ़ के अध्यक्ष दिनेश कुमार पारीक एवम योगगुरु सरदार विश्वामित्र विशिष्ट अतिथि थे साथ ही स्काउट गाइड के प्रशिक्षक वीरेंद्र,राधेश्याम, रामावतार, आई.एम.सी.टी.एफ. किशनगढ़ इकाई के सचिव मुकेश काकड़ा एवम सदस्य नीरज पारीक उपस्थित थे।
हरित दिवस के अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चो द्वारा पर्यावरण पर एक नृत्य-नाटिका गीत *ना काटो मुझे बड़ा दुःखता है* द्वारा पेड़ो को बचाने का संदेश दिया ।नाटिका के माध्यम से पेड़ो की व्यथा बताने की कोशिश की ।विद्यालय की छात्रा वामिका व युविका ने कविता प्रस्तुत कर पर्यावरण का संदेश दिया साथ ही हर्ष सेजवानी ने ओज पूर्ण कविता के माध्यम से उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों प्रज्ञा,मानसी,माधवी, जाह्नवी, आरोही, शार्वी, लक्षिता, काशिफ,भुविन,कन्नू,शिवांश, कश्यप, पार्थवी, मौलिक, रौनक, पर्निका ने भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर साथ ही पर्यावरण का सन्देश लिखी केप एवम बेज से विद्यालय अध्यापिका संगीता विलियम्सन ,मोना माथुर,सारिका लखोटिया, स्मिता लोयल द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश कुमार पारीक ने सभी बच्चो को पर्यावरण की रक्षा करने व अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया साथ ही विशिष्ट अतिथि योगगुरू सरदार विश्वामित्र ने बच्चों में प्रारंभिक काल मे ही ऐसे पर्यावरण कार्यक्रमों के द्वारा जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होता है इसके लिए विद्यालय के गुरुजनों को साधुवाद दिया। विद्यालय चेयरमैन ताराचंद माहेश्वरी ने बढ़ते पर्यावरण संकट से उबरने के लिए एकमात्र उपाय वृक्षारोपण पर ही बल दिया । कार्यक्रम के अंत मे पधारे हुए अतिथियों संग विद्यालय परिवार ने 21 पोधो का रोपण किया , विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिकाये शालू सुराणा,दिव्या जयसवाल द्वारा पौधरोपण किया गया ।
अंत में विद्यालय प्राचार्य रामेश्वर लाल चौधरी ने सभी का आभार प्रकट किया ।कार्यक्रम का संचालन तनु श्री चंपावत एवम रीना कुमावत ने किया ।