हरियाली अमावस्या को झरना महादेव में उमड़े लोग

आसींद 24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) भगवान भोलेनाथ के आराधना का महापर्व हरियाली अमावस्या के अवसर पर मांडल क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल एवं मंदिरों की नगरी झरना महादेव में मेले का आयोजन किया गया , जिसमें आसपास के सेक्टर से हजारों की संख्या में लोग मेले में उमड़े मौसम साफ रहने एवं इस वर्ष अच्छे मानसून के चलते लोगों ने खूब खरीदारी की महिलाओं ने घरेलू सामान खरीदे बच्चों ने खिलौने डॉलर/खुला,चकरी ,झूले का आनंद लिया ।

इस मेले में भगवानपुरा, मोड़ का निंबाहेड़ा करजालिया ब्राह्मणों की सरेरी ,हरिपुरा पालड़ी लाछुड़ा केरिया सहित कहीं आसपास के सेक्टर से कई गांवो से लोग यहां पर आते हैं । यहां पर प्राचीन शिवलिंग स्थापित है प्रत्येक हरियाली अमावस्या वह महाशिव रात्रि को मेले का आयोजन होता है , यहां पर सर्व समाज के ऐतिहासिक मंदिर बने हुए हैं । प्रत्येक अमावस्या पर होने वाली मेघवंशी समाज की बाबा रामदेव मंदिर में विशाल बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज सुधार के मुद्दों पर चर्चा की गई इस दौरान में मेघवंशी समाज की सैकड़ो लोग मौजूद रहे ,वहीं गुर्जर समाज,सेन समाज, साहू समाज, जाट समाज, सेन समाज, रेगर समाज , ब्राह्मण समाज सहित कहीं समाजों के मंदिरों पर बैठके आयोजित हुई ।