सावन के पवित्र महीने में जीव दया और जीव सेवा का कार्य

बिजयनगर 24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) सावन के पवित्र महीने में जीव दया और जीव सेवा का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ कल अर्धरात्रि में अजमेर रोड ज्ञानचंद सिंघल नगर में ब्यावर निवासी पूर्व पार्षद व समाजसेवी मनीष व्यास ने एक गाय के बच्चे को जिसे चार-पांच स्वान काट रहे थे व उसे घायल अवस्था में घसीट कर ले जा रहे थे तब उसे उनके चंगुल से बचाया व वन्दे गो मातरम् चेरिटेबल ट्रस्ट वालो को दूरभाष पर बताया तो वो लोग उनकी पशु वाहिनी लेकर आए उसे अपने साथ लेकर गए जिससे उसे जीवन दान मिल सका।
गो माता के बच्चे का जीवन बचाने पर व मुझे उसका निमित बनाने पर ईश्वर का हृदय से आभार व धन्यवाद वन्दे गो मातरम् वालो का भी दिन हो या रात हमेशा इनके द्वारा जीव दया के लिए कि जाने वाली इनकी इस सेवा जो कि ये लोग निस्वार्थ भाव से करते रहते है उसके लिए इन सभी का हृदय तल से आभार व धन्यवाद ?आपके माध्यम से में उन सभी पशु पालकों से विनम्र निवेदन करता हु कि आप गयो व सांडो को इधर छोड़ देते है जिससे कि आए दिन इनसे किसी न किसी को चोट लगने व घायल होना पड़ता है मेरा प्रशासन से अनुरोध है कि आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भिजवाया जाए और इनके मालिको पर अगर नहीं मानते है तो जुर्माना वसूला जाए पर कमसे कम इन गो माता के छोटे बच्चों को तो मत खुले में इधर उधर छोड़ो क्योंकि हरदम शिकारी तो शिकार के लिए ताक में हि रहते है