संसदीय क्षेत्र अजमेर में लगेंगी 1000 नई स्ट्रीट लाइट्स और 127 वाटर कूलर सांसद भागीरथ चौधरी ने आमजन और जनप्रतिनिधियों से मांगे प्रस्ताव

अराई अजमेर / किशनगढ़, 24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका संजीव पाराशर) स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने अपने अजमेर संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए 1000 नई सोलर स्ट्रीट लाइट्स और 127 वाटर कूलर लगाने की घोषणा की है।
इस संबंध में उन्होंने आमजन, जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं नगर निकायों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं, ताकि प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक स्थानों का चयन कर कार्यवाही की जा सके।सोलर स्ट्रीट लाइट्स:कृषि राज्य मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में रात के समय अंधेरा होने से आवागमन में कठिनाई या सुरक्षा की दृष्टि से समस्या है, वहां सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट्स स्थापित की जाएंगी। यह लाइट्स न केवल पर्यावरण अनुकूल होंगी, बल्कि दीर्घकालिक समाधान भी प्रदान करेंगी।प्रमुख स्थान जहां प्राथमिकता मिलेगी
गाँवों की गलियाँ एवं मुख्य मार्ग
मंदिर, स्कूल व पंचायत भवन के आसपास सार्वजनिक स्थल एवं सामुदायिक केंद्र हाईवे अथवा अंधेरे वाले क्षेत्र जहाँ दुर्घटना की संभावना रहती हैवाटर कूलर:भीषण गर्मी और जल संकट को ध्यान में रखते हुए सांसद श्री चौधरी ने अपने क्षेत्र में 127 सार्वजनिक स्थलों पर वाटर कूलर लगाने की योजना को भी मंजूरी दी है। यह कूलर खासतौर से भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल धार्मिक स्थलों बस स्टैंड एवं बाजार क्षेत्रों पंचायत भवन या सामुदायिक केंद्रों में लगाए जाएंगे।प्रक्रिया:सांसद कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि इच्छुक ग्राम पंचायतें, जनप्रतिनिधि अथवा सामाजिक संगठन सड़क रोशनी या शीतल जल की आवश्यकता वाले क्षेत्रों का विवरण सहित प्रस्ताव सांसद कार्यालय को प्रेषित करें।प्रस्ताव भेजने का माध्यम: Email: bhagirathchoudhary.25 @gmail.com)
WhatsApp/Mobile: 9414011698 सांसद कार्यालय: किशनगढ़ / अजमेर में प्रत्यक्ष रूप से भी प्रस्ताव जमा कराए जा सकते हैं।जनसेवा ही लक्ष्य:श्री चौधरी ने कहा, “हमारा प्रयास है कि संसदीय क्षेत्र का हर नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। क्षेत्र की आवश्यकताओं को जनता के सुझावों के माध्यम से पहचान कर, त्वरित व प्रभावी समाधान देना ही हमारा उद्देश्य है।”