लोक देवता बाबा रामदेव के जातुरूओ के लिए नि: शुल्क भण्डारे का शुभारंभ

कुशायता 24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ग्राम के जयपुर-भीलवाड़ा रोड स्थित गणेश जी की बड़ी के पास हर वर्ष की भांति इस बार भी लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज के जातुरूओं के लिए निशुल्क भंडारे का शुभारंभ गुरुवार अमावस्या को समारोहपूर्वक किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्रय-विक्रय सहकारी समिति गोयला के व्यवस्थापक ओमप्रकाश मुंडेतिया थे।वही समारोह की अध्यक्षता रेगर महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर कांसोटिया ने की। तत्पश्चात अतिथियों ने बाबा रामदेव महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व बाबा की आरती में भाग लेकर भंडारे का शुभारंभ किया।
निशुल्क भंडारे के सेवादार विद्या देवी हिनोनिया व बद्री लाल हिनोनिया ने बताया कि भंडारे में भोजन,पानी व चाय नाश्ते की व्यवस्था निरंतर दिन-रात हर समय उपलब्ध रहेगी। भंडारे के व्यवस्थापक दीपक हिनोनिया,महावीर हिनोनिया व बद्री लाल हिनोनिया आदि ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रेगर महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर कांसोटिया ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और कहा कि सावन मास में धर्म-कर्म का बड़ा महत्व होता है। इसी तरह जातुरूओं के लिए निशुल्क भोजन,पानी,चाय नाश्ता व विश्राम आदि सेवा कार्य की व्यवस्था कर मानव सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है, तथा हिंदू धर्म में धार्मिक कार्य व सनातन धर्म की रक्षार्थ ऐसे आयोजनों का बड़ा महत्व होता है।
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मुंडेतिया ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से सेवा कार्य के साथ-साथ लोगों का आपसी मेलजोल भी बढ़ता है जो एकता का प्रतीक भी है। रामेश्वर हिनोनिया,रमेश कीर,भंवर सिंह, मांगीलाल माली,छोटू लाल बेरवा,महवीर रेगर,किशन माली,मुकेश खारोल,सुगना बाई कीर,सीता देवी वैष्णव शिमला रेगर आदि सहित कई लोग मौजूद थे।