पेंशनर समाज द्वारा उपखंड अधिकारी का अभिनंदन किया

अराई 24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा अराई द्वारा पेंशनर अध्यक्ष ओमप्रकाश सारण की अगुवाई में उपखंड अधिकारी नीतू मीणा का पुष्पगुच्छ भेंट कर शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इस मौके पर पेंशनरों द्वारा उपखंड अधिकारी को आईना पुस्तक भेंट की इस दौरान उपखंड अधिकारी नीतू मीणा ने कहा कि पेंशनर समाज के पथ प्रदर्शक है ।साथ ही इनके अनुभव से सीखने का अवसर मिलता है।
इस दौरान अध्यक्ष ओमप्रकाश सारण, संरक्षक प्रकाशचंद पारीक, रमेशचंद शर्मा, महेंद्र जैन, रामसिंह मामा, महावीर प्रसाद वैष्णव, रामगोपाल वैष्णव, हीरालाल गुर्जर सहित पेंशनर मौजूद रहे