पंचायतराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन उपशाखा अराॅई द्वारा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री, पंचायतराज मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अराई 24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) पंचायत राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन उपशाखा अराॅई द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी महोदय अराॅई को मुख्यमंत्री महोदय, पंचायतराज मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंप कर पंचायत राज संस्थाओं के 16000 मंत्रालयिक कर्मचारियों की व्यथा, व अन्य विभागों की तरह पदोन्नति के पद और पृथक जॉब-चार्ट की अपनी वर्षों पुरानी मांग के साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारियों के कैडर रिव्यू और पदोन्नति प्रक्रिया की ओर ध्यानाकर्षण करवाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के जिला कोषाध्यक्ष भगवान लाल प्रजापत, ब्लॉक महामंत्री अजय सिंह पंवार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष धनराज राठौड़, सहित बसंत सक्सेना, रामप्रसाद वैष्णव, रमेश खटीक, सांवरलाल भील, ओमप्रकाश भांमी सहित अराॅई ब्लॉक के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी साथीगण उपस्थित रहे