क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता, सड़क तंत्र को और मजबूत किया जाएगा- डॉ विकास चौधरी

- हरियाली अमावस्या के अवसर पर विधायक चौधरी ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण
किशनगढ़ /अराई गुरुवार,24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका संजीव पाराशर) किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने हरियाली अमावस्या के अवसर पर क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। वर्षों पुरानी लंबित मांगों को पूरा होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दिखाई दी।
विधायक ने पैतृक गांव को रोड और रोडवेज दोनों की एक साथ सौगात दी- विधायक विकास चौधरी ने तिलोनिया से तोलामाल 2.40 करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि विधायक विकास चौधरी ने ग्रामीणों से चुनाव में वादा किया था कि तिलोनिया से तोलामाल तक रोड भी बनाई जाएगी एवं रोडवेज भी चलाई जाएगी। विधायक ने दोनों वादों को एक साथ पूरा करते हुए ग्रामीणों को सौगात दी।सड़क लोकार्पण के साथ ही बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक चौधरी का आभार व्यक्त किया।
काकनियावास में सड़क का लोकार्पण किया
विधायक विकास चौधरी ने काकनियावास से जिला सीमा तक 60 लाख से बनी डेड किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण किया। साथ ही ग्रामीणों की मांग पर पेयजल हेतु दो नलकूपों की स्थापना करवाई एवं सरकारी स्कूल में विधायक कोष से टीनशेड की घोषणा की। मौके पर ही शिक्षा अधिकारियों से बात करके सरकारी स्कूल में गणित के शिक्षक की नियुक्ति के निर्देश दिए।

विधायक कोष से करीब 1 करोड़ के विकास कार्यो की घोषणा
विधायक विकास चौधरी ने ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तिलोनिया, काकनियावास सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शिक्षा,सड़क सहित अन्य विकास कार्यों हेतु करीब एक करोड़ के विकास कार्य की घोषणा की। विधायक चौधरी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

वर्षों पुरानी मांगे पूरी होने पर खुश नजर आए ग्रामीण-
उद्घाटन कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों में खुशी की लहर दिखाई दी। विधायक चौधरी का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान विधायक विकास चौधरी के साथ जिला परिषद सदस्य गणेश गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य मंगलाराम जाट, तिलोनिया सरपंच नंदलाल भादू, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष हमीदा बानो, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष रामधन माली, नगर अध्यक्ष आजम कुरैशी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कानाराम चोटिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राधेश्याम वैष्णव, पार्षद गिर्राज गुर्जर,सुमेर चौधरी,सुरेश भडाणा, राजीव चुंडीवाल, मुकेश मारवाड़ा, एडवोकेट दिनेश चौधरी, एडवोकेट परमेश्वर बाना, एडवोकेट गोविंद मेघवाल, सलीम शेख, सुरेंद्र राजपुरोहित, जतन चौधरी, रामावतार भामुं, दीपेंद्र मुंडोलाव, आसिफ भाटी, मुस्ताक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।