अग्रसेन नवयुवक मंडल के तत्वावधान में गौरीशंकर नीलकंठ महादेव मंदिर में किया सामूहिक सहस्त्रधारा अभिषेक

बिजयनगर 24 जुलाई केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) अग्रसेन नवयुवक मंडल के तत्वावधान में गौरीशंकर नीलकंठ महादेव मंदिर बापू बाजार बिजयनगर में सामूहिक सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया है, इसमें अग्रवाल समाज के अनेकों युवाओ ,महिलाओं, बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ओम् नमः शिवाय और हर हर महादेव के नारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। सहस्त्रधारा के दौरान रुद्री पाठ के साथ ही शिव महिम्न, रुद्राष्टकम, शिव पंचाक्षर, बिल्वाष्टकम, लिंगाष्टकम, शिवाष्टकम, शिव तांडव आदि स्त्रोतों का पाठ भी भक्तों द्वारा किया गया ।
जलधारा अभिषेक के साथ ही पंचामृत,इक्षु रस, विभिन्न फलों के रस, पवित्र नदियों और सरोवरों के जल से अभिषेक करने के बाद भोले बाबा का गजानन रुप में मनमोहक श्रृंगार भी नवयुवक मंडल द्वारा करवाया गया। इसके पश्चात 71 किलो सावा और मेवा युक्त खीर प्रसाद का वितरण किया गया।अग्रजनों के उत्साह और सहयोग को देखते हुए विस्तृत रुद्री पाठ करवाया गया था, इसी प्रकार सर्व अग्रवाल समाज की कुलदेवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने हेतु इक्षु रस का अभिषेक किया गया। जिसमे समाज के सभी अग्र बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम के अंत में नवयुक मंडल के अध्यक्ष मनोज तायल व महिला मडंल की अध्यक्षा शिल्पी मितल व अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय बिंदल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी का आभार प्रकट किया