एनसीसी कैडेट्स की भर्ती,60 कैडेट्स का किया चयन

केकड़ी 24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका)थल सेना स्कंध में एनसीसी कैडेट्स की भर्ती पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में गुरुवार 24 जुलाई 2025 को थल सेना स्कंध एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई ।

प्रधानाचार्य ऋतु पाराशर ने बताया कि 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी अजमेर के कर्नल अजय दाधीच के निर्देशन में आज अजमेर से आए सी एम एच लालाराम चौधरी और स्थानीय विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर हरिराम दरोगा ने नए कैडेट्स की भर्ती की जिसमें शारीरिक व मानसिक परीक्षा लेकर चयन किया।चयनित कैडेट्स को 2 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने पर एनसीसी A प्रमाण पत्र प्राप्त होगा, जिससे राज्य सेवाओं में और अर्ध सैनिक बलों में बोनस अंक प्राप्त होगा।
पारस जैन मीडिया प्रभारी ने बताया कि कक्षा 8 और 9 के लगभग 100 छात्र छात्राओं में से 60 कैडेट्स का चयन किया गया।