आसींद के प्रतापपुरा में दो दिवसीय वाक्पीठ का आयोजन: शिक्षा में नवाचार पर मंथन

आसींद 24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) आसींद 24 जुलाई ब्लॉक के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों के लिए दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय वाक्पीठ का शुभारंभ गुरुवार को शहीद खमान लाल गुर्जर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रतापपुरा में हो गया है।
इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नए नवाचारों पर चर्चा करना और शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ावा देना है।इस वाक्पीठ का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधा का खेड़ा पंचायत बोरला द्वारा किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह आसींद नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर भी मौजूद रहे।वाक्पीठ के दौरान, प्रतिभागी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने और नए तरीकों को अपनाने पर गहन विचार-विमर्श करेंगे। यह दो दिवसीय आयोजन शिक्षा में नवाचारों को प्रोत्साहित करने और आसींद ब्लॉक में शैक्षिक स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई इसके साथ ही विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया वहीं आसींद नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फौजमल गुर्जर आसींद नगर भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह एवं भंवरलाल सेन एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर गोपाल सिंह चुंडावत संरक्षक भारत विकास परिषद बाल मुकंद वैष्णव की मौजूदगी में दो दिवसीय वाक्पीठ वार्तालाप का आयोजन आज से ही प्रारंभ किया गया।