विद्यार्थी परिषद ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बिजयनगर 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजनगर के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान के तहत राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया सदस्यता अभियान के अंतर्गत चित्तौड़ प्रांत के प्रांत मंत्री जितेंद्र लोधा वह जिला संयोजक तिलक मेवाड़ा का प्रवास रहा जितेंद्र लोधा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद ना केवल राजनीति में सक्रिय अपितु पर्यावरण संरक्षण ,सामाजिक कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान समारोह आदि कार्य करता है
सैकड़ो ने ली सदस्यता
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरज सिंह चौहान ने बताया कि युवाओं को ऐसे राष्ट्र निर्माण करने वाले वह युवाओं को मजबूत करने वाले राष्ट्री व्यापी संगठन से जुड़ना चाहिए जिला सयोजका तिलक मेवाड़ा ने बताया कि आज बिजयनगर में ऐतिहासिक 500सदस्यता कराई।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में भाग संयोजक आदित्य मनोज नगर मंत्री आयुष सोनी मंत्री अनिकेत सान्ड आशुतोष सोनी ,नगर मीडिया प्रभारी कन्हैयालाल राजकीय महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष देवराज गुर्जर नगर एसडीएम योजक अर्जुन जांगिड़ नगर मीडिया से सहसंयोजक हर्ष सेन आदि कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में सम्मिलित थे ।
