टैगोर ग्लोबल स्कूल में चेयरमैन राजेश जोशी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया

बिजयनगर 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) टैगोर ग्लोबल स्कूल में विद्यालय के चेयरमैन एवं समाजसेवी श्री राजेश जोशी का जन्मदिन हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकतेश रोहेला ने अपने वक्तव्य में कहा, “जब व्यक्ति ऊँचाइयों को प्राप्त करता है, तब उसमें विनम्रता का होना आवश्यक है।

श्री राजेश जोशी जी ने सादगी, सेवा और समर्पण से यह सिद्ध किया है कि सफलता के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी हैं।”विद्यालय के प्रबंधन सदस्य श्री प्रकाश चौधरी ने कहा, “हर व्यक्ति में कुछ अच्छाइयाँ और कुछ कमियाँ होती हैं, लेकिन हमारे चेयरमैन सर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे हर कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते हैं। हमें उनसे यह सीखना चाहिए कि काम चाहे कोई भी हो, उसे शिद्दत और समर्पण से करना चाहिए।”इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से श्री जोशी को *स्मृति चिन्ह* भेंट कर बधाई दी गई I