हरियालों राजस्थान अभियान के तहत किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अराई 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ संजीव पाराशर) निकटवर्ती ढसूक में “हरियालों राजस्थान” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पाण्डरवाडा चारागाह में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रशासक प्रतिनिधि प्रभु लाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण के माध्यम से प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया।
प्रेरित करने का लिया संकल्प
कार्यक्रम में बीएफटी महावीर प्रसाद तालोड, कनिष्ठ सहायक भगवान लाल प्रजापत, वार्ड पंच भैरूलाल, मदन लाल, शैतान, जयराम सहित मनरेगा श्रमिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उपस्थित सभी लोगों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली और हरियाली बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया। कनिष्ठ सहायक भगवान लाल प्रजापत ने कहा कि हरियाली का संरक्षण न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जीवनदायी है।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें ताकि वे बड़े होकर हरियाली और छाया प्रदान कर सकें। ग्राम पंचायत ने चारागाह क्षेत्र को हराभरा बनाने और स्थानीय जलवायु सुधारने के उद्देश्य से विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।
