हरियाली अमावस्या पर विधायक विकास चौधरी देंगे जनता को सौगात 3 करोड़ की लागत से बनी डामर सड़कों का करेंगे उद्घाटन

अराई/किशनगढ़ 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी हरियाली अमावस्या के अवसर पर क्षेत्र वासियों को विकास कार्यों की सौगात देंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 7.5 किलोमीटर की दो सड़कों का लोकार्पण तिलोनिया व काकनियावास में किया जाएगा।
विधायक कार्यालय द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर नई सड़कों की मांग थी, प्राथमिकता के आधार पर प्रथम चरण में 26 सड़के जिसकी लंबाई 67.06 किलोमीटर व 31.11 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य प्रगतिशील है। उक्त सड़कों में से तिलोनिया से तोलामाल व काकनियावास से सिरोही जिला सीमा तक कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका उद्घाटन तिलोनिया में स्कूल खेल ग्राउंड के पास सुबह 10:00 बजे व काकनियावास में सुबह 11:00 बजे किया जाएगा।
विधायक चौधरी ने बताया कि मैं क्षेत्र के सर्वागीण विकास हेतु प्रतिबद्ध हूं एवं शेष कार्यों का भी शीघ्र ही लोकार्पण करके जनता को सौगात दी जाएगी। साथ ही अतिवृष्टि से खराब हुई सड़कों की भी उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से मांग की है, जिनकी भी स्वीकृति भी जल्दी मिलेगी।