रुद्राभिषेक में गूंजे हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय के जयकारे।

अराई 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) अराई में किशनगढ़ रोड़ पॉवर हाउस के पास पंचमुखी बालाजी मंदिर में शिवालय में सहस्त्रधारा जलधारा ओर जलाभिषेक किया गया। भक्तों ने गंगाजल, दुग्ध, दही, घी शकर, शहद, ओर बेलपत्र से भगवान शिव का पूजन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की।
विधिवत हुई पूजा अर्चना
शिव भक्त हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय के जयकारों के साथ शिवलिंग का अभिषेक कर रहे थे। आचार्य कुंजबिहारी शर्मा, मुकेश शर्मा,भगवती, गोपाल शर्मा, मुकेश ने विधि विधान मंत्रोच्चार के साथ रुद्री पाठ किया ओर शिव बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया ।विशेष पूजा अर्चना के बाद महाप्रसादी वितरण किया।
इनकी रही मौजूदगी
इस आयोजन पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, रामस्वरूप गुलानिया,राजेश गुलानिया, कजोड़ मल शर्मा, नाथूलाल शर्मा, मोहन खंगार ,गजानंद राकेश, हरेंद्र हरपाल सिंह, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा,अभिषेक शर्मा ,महेन्द्र पुरी, सारंग ,रूपनारायण टेलर, शरद शर्मा, योगेश दौलतवाल ,सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
