2 August 2025

केकड़ी में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन 24 जुलाई से प्रारंभ , संतश्री रामशरणजी महाराज देंगे दिव्य प्रवचन

0
IMG-20250723-WA0053

केकड़ी 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) शहर में गुरुवार 24 जुलाई से 3 अगस्त तक रात्रि 8 से 10:30 बजे तक होगा कथा वाचनकेकड़ी।पुरानी केकड़ी स्थित सूरजपोल गेट रामद्वारा के पास रामस्नेही वाटिका में रामद्वारा सत्संग समिति, केकड़ी के तत्वावधान में श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन 24 जुलाई से प्रारंभ होकर 3 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन आयोजित होगा।

रामद्वारा चातुर्मास सत्संग समिति के व्यवस्थापक आनंदी राम सोमानी ने बताया कि शिव महापुराण कथा में रामस्नेही संतश्री रामशरण महाराज (कलवा वाले) अपने दिव्य वाणी से शिव महिमा, भक्ति और धर्म का गूढ़ ज्ञान सरल भाषा में श्रोताओं तक पहुंचाएंगे। कथा रात्रि 8:00 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।रामद्वारा चातुर्मास सत्संग समिति समिति ने सभी श्रद्धालुजनों, भक्तगणों एवं नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page