सावर ब्लॉक की प्रधानाचार्य की सत्रारम्भ वाकपीठ संगोष्ठी: दो दिवसीय रा. सी.उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलगांव में हुई प्रारंभ

सावर 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) सावर ब्लॉक की प्रधानाचार्य की सत्रारम्भ वाकपीठ संगोष्ठी का दो दिवसीय निकटवर्ती ग्राम गुलगांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को प्रारंभ हुई,जिसमें मुख्य अतिथि रायचंद बागड़ी मंहामत्री भाजपा देहांत ग्राम पंचायत गुलगांव मुख्यालय के सरपंच नीरज चौधरी और पंचायत समिति सदस्य रविंद्र सिंह राठौर तथा मम एल डी शिक्षण संस्थान के निदेशक चंद्र प्रकाश दुबे थे ।
विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
इस अवसर पर स्वर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद खटीक संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे।आयोजन के अध्यक्ष विनीता जैन प्रधानाचार्य गुलगांव ने सभी आगंतुक का माला व सपा बंधवाकर सम्मान किया गया । अतिथि द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। प्रथम वार्ताकार सुखदेव मीणा ने प्रवेशोत्सव पर भगवान शर्मा प्रधानाचार्य राजेंद्र ने हरियालो राजस्थान पर विनीत जैन ने व्यवसायिक शिक्षा पर राधोगोविन्द भण्डारो ने प्राथमिक जांच एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही पर तथा रामलाल डडवारिया ने अनुपयोगी साम्रगी निस्तारण पर रजनी बडगोतिया ने तनाव प्रबंधन पर पंकज चावला पर शाला दर्पण पर आशा हल्दानिया ने जिला रेकिग बिन्दु पर वार्ता दी गयी है|
इस अवसर पर वाकपीठ अध्यक्ष विनीता देवी जेन उपाध्यक्ष राधे गोविंद भंडारा सच्ची हो भगवान शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए गए| विद्यालय की बालिकाओं के स्वागत गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए अंत में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता ने सभी को धन्यवाद देते हुए पूर्ण निष्ठा से काम करने की बात कही अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद खटीक सभी को समय की पाबंदी एवं बच्चों को संस्कार की बात कही प्रधानाचार्य विनीत देवी जैन अध्यक्ष सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया|