शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशानिर्देश

अराई 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक सीताराम जाट ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करकेडी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, विद्यालय परिवार द्वारा किए गए शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यों का निरीक्षण कर सभी गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विद्यालय विकास को निरन्तर प्रयासों की सलाह दी गई।
विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मूलदेव भानु वर्तमान प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावा पट्टी, परबतसर पंचायत समिति के सीबीओ श्री हनुमान सहाय बलाई, श्रीमती कृष्णा कुमावत कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करकेडी, अरविन्द कुमार स्वामी, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय करकेडी ने संयुक्त रूप से स्वागत किया गया, और निदेशक श्री सीताराम जी जाट को बहुत किशनगढ़ शैली की विश्व प्रसिद्ध चित्र – बनी ठनी की फोटो भेंटकर स्वागत किया गया।
करकेडी विद्यालय के निरीक्षण के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,कालेटडा जिला डिडवाना कुचामन का निरीक्षण किया गया। कन्हैयालाल मालाकार, विद्यालय सहायक,करकेडी अजमेर
