फार्म पौंड में डूबने से भाई-बहन की मौत,परिवार में मातम

अराई 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) अराई थानान्तर्गत इन्दोली में दादी के साथ खेत पर गए दो बच्चों की फार्म पौण्ड में डूबने से मौत हो गई। खेत पर कार्य कर रही दादी को बच्चे नजर नहीं आने पर तलाश की। इस दौरान बच्चे फार्म पौण्ड में डूबते नजर आए। दादी ने परिजनों व ग्रामीणों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को बाहर निकाला। जिनका पुलिस ने अरांई सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
देवपुरी सरपंच हरिराम चौधरी व पुलिस ने बताया कि इन्दोली गांव में शारदा देवी उम्र करीब 60 वर्ष खेत में कार्य करने के लिए गए गई। उसके साथ पोत्र अमित पुत्र नन्दराम बैरवा आयु 9 वर्ष तथा पोत्री अन्नू पुत्री नन्दराम बैरवा उम्र 6 वर्ष भी खेत पर गए थे। बच्चों की दादी खेत पर निनाण कार्य करने लगी। बच्चें वहीं दादी के पास खेल रहे थे। कुछ देर बाद दादी ने देखा तो बच्चे नजर नहीं आए। इस पर शारदा देवी घबरा गई। उन्होंने बच्चों को खेत पर इधर-उधर ढूंढा। तलाश के दौरान बच्चे खेत पर बने फार्म पौण्ड़ में डूबते नजर आए। इससे बच्चों की दादी के पैरों तले जमीन खिसक गई। घबराई हुई बुजुर्ग महिला ने खुद को संभालते हुए परिजनों को इत्तला दी। जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण खेत पर पहुंचे। थोड़ी देर में ही फार्म पौण्ड पर भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने पर अरांई थाना पुलिस के एएसआई वृद्धिचन्द मीणा, कांस्टबेल गणेशनारायण, सुरेशचन्द, हरदीप, 112 चालक देशराज तालोड़ मौके पर पहुंचे। यहां कांस्टेबल हरदीप व देशराज तालोड़ ने फार्म पौण्ड़ में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला। जिनको अरांई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चों को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी में डा रोशन मीणा ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
