नव नियुक्त उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद किया निरीक्षण

Oplus_0
आसींद 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) नवनियुक्त उपखण्ड अधिकारी परमजीत ने बुधवार को नगर के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया । उपखंड अधिकारी परमजीत ने राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में संचालित वार्डो, एक्स-रे रूम, लेब ओर लेबर कार्ड, सोनाग्राफी कक्ष, मेडिसन स्टॉक एनसीडी कक्ष राजस्थान सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना जांच योजना आदि का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के समय चिकित्सा प्रभारी भंवर लाल शर्मा व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रितम गुप्ता को चिकित्सालय की साफ-सफाई, रोगियों के बैठने की उचित व्यवस्था के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही निर्माणाधीन लेब भवन में लग रहेमेटेरियल की गुणवत्ता की जांच कर बेहतर लेब बनाने को चर्चा की गई।
