ऋण मुक्तेश्वर नर्मदेश्वर महादेव श्री पंचमुखी दरबार मंदिर में होगा रुद्राक्ष महाभिषेक का आयोजन

बिजयनगर 22 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)शहर में में प्रथम बार रुद्राक्ष महाभिषेक सवा लाख रुद्राक्ष द्वारा पवित्र श्रावण मास में ऋण मुक्तेश्वर नर्मदेश्वर महादेव श्री पंचमुखी दरबार मंदिर सिद्धार्थ कॉलोनी पर सवा लाख रुद्राक्ष द्वारा महा अभिषेक का आयोजन दिनांक 6 अगस्त 2025 को दोपहर 12:15 बजे होने जा रहा है ।
21 गांव की होगी प्रभात फेरी
उक्त कार्यक्रम के लिए शोभा यात्रा मंगलवार 5 अगस्त 2025 को प्रातकालीन 8:30 बजे शहर के मुख्य मार्गो से निकाली जाएगीजिसमें 21 गांव की प्रभात फेरी भी शामिल होगी एवं रात्रि 08.00 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजेगा और आकर्षक झलकियां पभी होगी ।भोले बाबा के महाअभिषेक का कार्यक्रम दिनांक 6 अगस्त 2025 को दोपहर 12:15 होगा। ।उक्त आयोजन श्री पंचमुखी हनुमान मंडल द्वारा कराया जा रहा है जिसमें शहर के समस्त भोले के भक्तजनों को आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम के पश्चात रुद्राक्ष का वितरण भी निशुल्क किया जाएगा। उक्त जानकारी धीरज कुमार शर्मा व विजय लक्षकार द्वारा दी गई।
