गौ सेवक सुरसा ने अपना 21 वा जन्मदिन गौ वंश को हरा चारा खिलाकर मनाया

आसींद 22 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़)आसिन्द क्षेत्र के आमेसर निवासी ओर बाला जी गौशाला आमेसर के गौ सेवक सुरसा ने मंगलवार को अपना 21वां जन्मदिन कैलाश दास जी महाराज के सानिध्य में दोस्तों के साथ मिलकर गौ सेवा के नाम से मनाया।समाज सेवी आशीष पायलट जबरकिया ने बताया गौसेवक सुरसा ने अपने 21 वें जन्मदिन पर आमेसर स्थित बाला जी गौशाला में पहुंचकर 61 गायों को, गुड़ ओर रहा चारा खिलाकर पुण्य का काम किया। मंगलवार को प्रातः गौ सेवक सुरसा ने बालाजी महाराज ओर बंक्यारानी माता जी को नमन करके अपना जन्मदिन मनाया इस अवसर पर युथ कोंग्रेस आसिन्द ब्लोक महासचिव सोदान पायलट और कई युवा साथी मोजुद रहे