“एक शाम खाटू श्याम के नाम” भजन संध्या में पहुंचे कन्हैया मित्तल को भेट की गई वराह मंदिर की अद्वितीय प्रतिमा की तस्वीर

- बघेरा निवासी ललित नामा ने भेंट की ऐतिहासिक फोटो, फोटोग्राफी से दे रहे हैं अंतरराष्ट्रीय पहचान
केकड़ी/बघेरा, 22 जुलाई(केकड़ी पत्रिका) क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केकड़ी में आयोजित “एक शाम खाटू श्याम के नाम” भजन संध्या का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
इस संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की संगीतमय प्रस्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।कार्यक्रम के दौरान विशेष क्षण तब आया जब बघेरा निवासी एवं प्रसिद्ध फोटोग्राफर ललित नामा ने कन्हैया मित्तल को बघेरा स्थित विश्व प्रसिद्ध वराह मंदिर की अद्वितीय प्रतिमा की भेंट स्वरूप एक विशेष तस्वीर प्रदान की। यह तस्वीर उस दुर्लभ प्रतिमा की है जो अपने वैभव, प्राचीनता और कला के लिए जानी जाती है।
ज्ञात हो कि ललित नामा वर्षों से वराह मंदिर की सुंदरता और धार्मिक महत्त्व को अपने कैमरे में कैद कर देश-विदेश तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उनके प्रयासों से यह मंदिर अब केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि एक पर्यटन केंद्र के रूप में भी पहचान बना रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस भेट की सराहना की और वराह मंदिर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के ललित नामा के योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह भेंट कन्हैया मित्तल के लिए भी एक आध्यात्मिक सौगात बन गई, जिसे उन्होंने कृतज्ञता के साथ स्वीकार किया।इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिक, भजन प्रेमी, और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
