वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत हरियालो राजस्थान एक पेड माँ के नाम संघन वृक्षारोपण किया गया

कुशायता 21 जुलाई केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में सावन का दुसरा सोमवार को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम सधन वृक्षारोपण किया गया
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक ने बताया कि विद्यालय के खेल मेदान परिसर में सावन का दूसरे सोमवार को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरयालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम सधन वृक्षारोपण में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए खेल मेदान पर 500 पोधो का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय एव स्थानीय नागरिकों ने मिलकर नीम करंज बड गुलमोहर क्षेत्र अमलतास जैसे छायादार और औषधीय पोधै लगाए कार्यक्रम का नेतृत्व राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल के प्रधानाचार्य किया गया और उनके साथ समस्त अन्य स्टॉप एवं भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे। विद्यालय द्वारा केवल पोधै लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखरेख की पुरी योजना भी तैयारी की गई ताकि सभी पोधै सुरक्षित रूप से बडे हो सके ओर आने वाले समय में हरियाली का संदेश दे| परिसर में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल रहा ओर पर्यावरण के प्रति स्टॉप में जागरुकता भी देखी गई है। प्रधानाचार्य /व्याख्याता विष्णु कुमार दरोगा शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक गजराज सिंह मीणा रामगोपाल मीणा हिम्मत सिंह शक्तावत कुलदीप सिंह शक्तावत सीता राम यशपाल मीणा, प्रेमसिह अध्यापिका प्रेम देवी मोची संजू देवी बलाई अध्यापक कामड राम मनीष आदि मोजूद थे|