भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह रविवार को मेवाड़ा पैलेस में धूमधाम से हुआ संपन्न

बिजयनगर: 21 जुलाई (केकड़ी पत्रिका /तरनदीप सिंह) भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह और लहरिया उत्सव।भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह रविवार को मेवाड़ा पैलेस में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर शाखा की महिला सदस्यों ने एक आकर्षक “लहरिया प्रोग्राम” का आयोजन किया, जिसमें रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने पारंपरिक उल्लास का प्रदर्शन किया। साथ ही, विभिन्न मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसने समारोह में जीवंतता भर दी।

दायित्व ग्रहण समारोह के गौरवशाली अवसर पर, क्षेत्रीय विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथियों में पंचायत समिति भिनाय के प्रधान श्री संपत राज लोढ़ा, भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेश गाबा, श्री दिनेश कोगटा और श्री जितेंद्र पीपाड़ा शामिल थे, जिनकी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया समारोह का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया, जो परिषद की राष्ट्र सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। भारत विकास परिषद के पदाधिकारी श्री जितेंद्र पीपाड़ा ने नवनियुक्त सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नए नेतृत्व ने संभाला कार्यभार इस अवसर पर, क्षेत्रीय विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत ने भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और उन्हें समाज के लिए प्रेरणा बताया। परिषद के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से चुने गए नए नेतृत्व को शपथ ग्रहण करवाई। इनमें नवीन चोपड़ा को अध्यक्ष, अर्पित कांवड़या को सचिव, नवीन लोढ़ा को वित्त सचिव, और शैली शर्मा को महिला प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई गई। इन सभी पदाधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। इस दौरान भारत विकास परिषद शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री एस.एन. जोशी, सचिव श्री बृजेश बाल्दी, वित्त सचिव श्री विमल भंसाली सहित ज्ञानचंद नाहर, राजेश सोनी, मोहित शर्मा, सुमित उपाध्याय, राकेश जोशी, महावीर टेलर, ज्योति पोखरना, सुमन जोशी, दिव्या उपाध्याय और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। सभी ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
यह समारोह विवेकानंद शाखा के एक नए और ऊर्जावान अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है, जो निश्चित रूप से समाज सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।