2 August 2025

जैन सोशल ग्रुप की सावन पिकनिक रही यादगार, उल्लास और उमंग से भरपूर ब्रह्मा वाटर पार्क पुष्कर में मनाया गया यादगार दिन

0
IMG-20250721-WA0018

बिजयनगर 21 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) सावन के पावन अवसर पर 20 जुलाई 2025, रविवार को जैन सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित एक दिवसीय पिकनिक कार्यक्रम ब्रह्मा वाटरपार्क, पुष्कर में अत्यंत हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।दो बसों में लगभग 90 सदस्य पुरुषों और महिलाओं ने प्रातः 8:30 बजे विजयनगर से ऋषभ सिटी से अल्प आहार लेकर प्रस्थान किया।

पुष्कर पहुँचते ही सभी सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता था 11:30 बजे स्वादिष्ट लंच,3 बजे हाई टी 4 से 6 बजे तक गेम्स और एक्टिविटीज 6 बजे डिनर,और 8 बजे रात्रि में वापसी हर क्षण आनंद और उल्लास से भरा रहा वॉटरपार्क में सभी सदस्यों ने खुले मन से मस्ती की, पानी में जमकर नाचे और ढेरों यादें संजोई। महिलाओं के लिए विशेष कपल गेम में ब्रेड बटर महिलाओं में दाल बाटी गलत आंसर हाउजी गेम्स आयोजित किए गए, जिन्हें वर्तिका जी चोरड़िया व अर्चना जी नाबेड़ा ने संचालन कर रोमांचक बनाया।महिलाओं में विशेष भागीदारी देने वाली सदस्यों में शामिल रहींरेखा पोखरणा, अनीता चौधरी, सुनीता बाफना, वर्तिका चोरड़िया,सुनीता बज़,राजकुमारी कोठारी, ममता सांखला, उषा भंसाली,रानू लोढ़ा, ज्योति गादीया, अर्चना नाबेड़ा, नीतू श्री श्रीमाल, चंद्रकांता नाबेड़ा,ममता खाब्या, कमला पामेचा, आशा तातेड़, तारा चोरड़िया, स्नेहलता छाजेड़, अनीता राका, रीना पीपाड़ा, आशा मेहता, समता मेहता ,सीमा ढाबरिया, मधु बाफना, सरोज चपलोत, अलका कोठारी ,हेमलता डांगी,सुनीता लोढ़ा, ममता खबिया आदि।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विकास चोरड़िया, सचिव अजित लोढ़ा,कोषाध्यक्ष संजय बज एवं कार्यकारिणी सदस्य गौतम भंसाली, अजय पोखरना संदीप सांखला सुभाष लोढ़ा,अनिल जैन,तेजमल बुरड़ , महावीर कोठारी, ज्ञान चंद खबिया, महावीर कोठारी (gg),दिलीप मेहता,अनिल जैन, प्रदीप चौधरी, राजेश बाफना, पुखराज डांगी, अनिल नाबेड़ा, नरेंद्र बडोला, सुखराज मंडिया , सुरेंद्र नाहर, सुनील मेहता,दिनेश ढाबरिया महावीर पामेचा,अरविंद रांका,अशोक नाबेड़ा, विनोद कुमार श्री श्रीमाल, कमलेश तातेड़, शक्ति कोठारी,महावीर चोरड़िया,चैनराज चपलोत, प्रवीण पोखरणा, सज्जन छाजेड,देवेंद्र रांका ,जितेंद्र छाजेड़, अविनाश गादिया ,प्रकाश पीपड़ा,पारस बाफना,दुलराज खबिया आदि का सराहनीय सहयोग रहा।यह पिकनिक केवल एक सैर नहीं, बल्कि एकता, उल्लास और अपनों के संग बिताए अनमोल पलों की स्मरणीय यात्रा रही, जो सभी सदस्यों के दिलों में हमेशा बसी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page