जमात ए इस्लामी हिंद के तत्वाधान में वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

बिजयनगर 21 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) जमात ए इस्लामी हिंद बिजयनगर के तत्वाधान में आमजन में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को राजनगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर पांच पोधे लगाकर देखभाल की जिम्मेदारी दी।इस अवसर पर जमात ए इस्लामी हिंद के संयोजक हाजी हकीम अली खान कायमखानी,हाजी मोहम्मद उमर देश वाली, मो० जावेद कुरेशी,अब्दुल जब्बार (पप्पा भाई) कुरेशी,संजय खानआमिर राजा हिंदुस्तानी शकील भाई,ने पोध रोपण कर हर घर के बाहर एक पेड़ लगाने व प्रति व्यक्ति एक पेड़ लगाकर देखभाल करने की अपील की है।