विशाल रक्तदान शिविर के लिए जागरूकता रैली को शत्रुघ्न गौतम ने झंडी दिखा कर किया रवाना

केकड़ी 21 जुलाई (केकड़ी पत्रिका) केकड़ी की विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के लिए आम जन में जागरूकता पैदा करने के लिए आज एक विशाल जागरूकता रैली निकली गयी जिसको विधायक शत्रुघ्न गौतम ने झंडी दिखा कर रवाना किया।
उक्त जागरूकता रैली नगर पालिका परिसर से प्रारंभ होकर अजमेरी गेट घंटाघर सदर बाजार खिड़की गेट होते हुए बस स्टैंड होते हुए वापस नगर पालिका परिषद में समाप्त हुई इस रैली में उत्साह से बड़े युवाओं ने आम लोगों को रक्तदान करने के उद्देश्य से प्रेरित करने के लिए रक्तदान जीवन का वरदान, एक बूंद खून किसी की जिंदगी जैसे सलोगन लिखी हुई तख्तीया अपने हाथ में पकडे हुए थे और आमजन को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहां की रक्तदान एक महादान है और मेरे जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मानना मेरे लिए सौभाग्य की बात है उन्होंने आमजन से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करें और किसी जरूरतमंद की जान बचाए रक्तदान शिविर 22 तारीख को सुबह 8:30 बजे से शाम को 5:00 बजे तक कृषि मंडी प्रांगण में आयोजित होगा जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री बादल लाल शर्मा भी उपस्थित होंगे और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।
विभिन्न अस्पतालों की 31टीमे इस ब्लड केम्प में सहयोग करेगी। इस मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष गोपाल लाल किरोड़ीवाल भाजपा शहर अध्यक्ष रितेश जैन ज्ञानेश्वर व्यास कन्हैयालाल जेतवाल पूर्व अध्यक्ष अनिल राठी देवव्रत सिंह राठौड़ लोकेश साहू सुरेश साहू पूनम राजावत,अनीता राठी अमन चौधरी सहित अनेक समाज सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
