2 August 2025

गोरधा में एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला का आयोजन

0
IMG-20250721-WA0021

सावर 21 जुलाई (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार कक्षा 1 से 5 में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों की एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला का सावन का दुसरे सोमवार को प्रातः10:30 से 4:30 बजे तक आयोजन किया गया।

जिसमें क्लस्टर कार्यशाला के व्यवस्थापक गोरधा विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर राज लश्करी एवं मास्टर ट्रैनर चेतन राम रैगर द्वारा सरस्वती माता का माल्यार्पण कर एवं ईश वंदना के द्वारा कार्यशाला की शुरुआत की गई। क्लस्टर कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर चेतन राम द्वारा प्रशिक्षण कर्ताओं को बेसलाइन पदस्थापन पर चर्चा, वार्षिक योजना निर्धारण एवं क्रियान्वित पर चर्चा, विद्यालय प्रवेश एवं रेडिनेस कार्यपुस्तिक के उपयोग पर चर्चा,रचनात्मक आकलन पर चर्चा ,योगात्मक आकलन की समझ, ऐ बी एल किट के बेहतर उपयोग पर चर्चा,गतिविधि आधारित कक्षा शिक्षण,पोर्टफोलियो संधारण पर चर्चा आदि विषयों पर चर्चा कर प्रशिक्षण दिया गया।

इस क्लस्टर कार्यशाला में शौक्या का खेड़ा, चिकलिया, किड़वो का झोपड़ा,लोधा का झोपड़ा,आमलीखेड़ा,बनेडिया,कुशायता का खेड़ा,मेहरू खुर्द, सूरजपूरा,उदय सागर, उमेदपुरा,पिपलाज,बिसुंदनी, देवमंड,गोठड़ा,मोटोलाव विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।

प्रथम समूह एक दिवसीय कलस्टर कार्यशाला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल के अध्यापिका प्रेम देवी मोची राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के हजारी लाल मीणा रात के सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल शम्भू कुमारी गुजर राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरजपुरा स्कूल के प्रधानाध्यापक हरलाल मीणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कीडवा का झौपडा स्कूल प्रधानाध्यापक गोपाल मीणा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुशायता का झोपडा स्कूल के अध्यापिका बीना बलाई. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव स्कूल अध्यापिका निर्मला बाई यादव राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदयसागर स्कूल के अध्यापिका रिध्दी शर्मा राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोधा का झोपडा अध्यापिका मंजू कुमावत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेडिया स्कूल अध्यापक कृष्ण गोपाल कुमावत आमली खेड़ा अध्यापिका बरका भील राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा अध्यापक प्रेमचंद मीणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिकलिया स्कूल के प्रधानाध्यापक भुरा लाल रेगर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहरू खुर्द अध्यापिका राम लाली राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली खेड़ा के अध्यापक मदनलाल मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलाज स्कूल के अध्यापक शैतान कुमार व्यास राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमण्ड मनोज कुमार हाडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठडा स्कूल के अध्यापक शत्रुघ्न सिह आदि मोजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page