बिजयनगर सहित समस्त अजमेर जिले के न्यायिक कर्मचारी हड़ताल पर

बिजयनगर 21 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह ) अजमेर सहित बिजयनगर न्यायालय के समस्त कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर चले गए हैं। न्यायिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से अदालतों के काम काज हुए पूर्ण रूप से ठप।
क्या है करना
हड़ताल का कारण बताया जा रहा है कि राजस्थान माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर के द्वारा कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन हेतु आदेश दिया गया था परन्तु करीब दो वर्ष पश्चात भी राजस्थान सरकार द्वारा न्यायिक कर्मचारियों का कैडर पुनर्गठन नहीं किया गया है इस कारण अदालत के सारे कर्मचारियों ने हड़ताल कर कार्य ठप कर दिया। जिससे कोर्ट में आने वाले पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल के कारण अदालतों में मुकदमों की सुनवाई रुक गई है एवं दस्तावेजों की नकल और अन्य प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हैं।