पुष्कर जी से सथाना कावड़ यात्रा सथाना व सथाने के ग्रामवासियों ने कावडियो का किया स्वागत

बिजयनगर 21 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को गांव सथाना में शिवभक्तों ने तीर्थराज पुष्कर जी से सथाना कावड़ यात्रा सकुशल आने पर केशव परिवार सथाना व सथाने के ग्रामवासियों ने गाजे बाजे के साथ सभी शिव भक्त कावडियो का माला व उपरणा पहना कर और पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। कावाडियो द्वारा सथाना गांव सैकड़ों शिवभक्तों के साथ 11 शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया गया, सभी कावड़ियों ने भगवान शिव से देश, राज्य, व गाँव मे खुशहाली की कामना की। 13 शिवभक्त पुष्कर से सथाना कावड़ लेकर आए सभी शिव भक्तो का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।